अमित शाह का दौराः भाजपा मुख्यालय व एफआरआई छावनी में तब्दील

0
188

देहरादून। एफआरआई में आयोजित होने वाले दो दिवसीय आल इंडिया पुलिस सांइस काग्रेस में प्रतिभाग करने के लिए 7 अक्टूबर को होने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले राजधानी देहरादून में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए देहरादून में सड़कों के किनारे लटक रहे तारों को हटाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस दौरान भाजपा प्रदेश मुख्यालय भी पहुंच सकते हैं जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।
7 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। अमित शाह टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के बाद अमित शाह भाजपा प्रदेश मुख्यालय भी आ सकते है। जिसको लेकर न सिर्फ भाजपा मुख्यालय को जाने वाले रास्तों को व्यवस्थित किया जा रहा है बल्कि, बिजली के खंभों पर लगे तारों के जंजाल को भी हटाया जा रहा है। हालांकि, गृहमंत्री अमित शाह के बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पहुंचने की अभी केवल संभावना ही जताई जा रही है। इसके बावजूद गुरुवार से बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में न सिर्फ पुलिस प्रशासन का जमावड़ा लगा है बल्कि दिल्ली से सुरक्षा की टीमें भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंच चुकी है। जहां सुरक्षा टीमों ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय का मुआयना करते हुए सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल करने की व्यवस्थाओं को परखा।
वहीं गृहमंत्री अमित शाह एफआरआई में आयोजित होने वाले दो दिवसीय ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस में प्रतिभाग करेंगे। गृहमंत्री के दून आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च अधिकारियों ने सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने सुरक्षा बलों को सजग एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए। कहा कि ड्यूटी कर्मी निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही एफआरआई की सुरक्षा को चाक चौबन्द किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here