अवैध शराब को लेकर शहर के सारे शराब स्टोर किये गये बंद

0
919

देहरादून। राजधानी दून की कई इंपोर्टेड शराब स्टोरों को आबकारी विभाग द्वारा की गयी छापेमारी के बाद फिलहाल बंद कर दिया गया है। आरोप है कि शराब के लाइसेंस के मामले में नियम और कानून का उलंघन हो रहा है। जिसके बाद आबकारी विभाग की टीमों द्वारा छापेमारी के बाद राजधानी देहरादून के अलग—अलग इलाकों में खुले इन शराब स्टोरों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। जिनकी अब जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि अनियमितताएं पाये जाने पर फ्रैश टाउन मोहब्बेवाला व दून स्काई शॉप घंटाघर, शराब स्टोरों को सीज कर दिया गया है।
बीते कुछ वर्षो से राजधानी देहरादून में काफी संख्या में इंपोर्टेंड शराब की दुकानों को लाइसेंस जारी किये गये थे। जिस पर कुछ लोगों का आरोप है कि इन दुकानों में इंपोर्टेंड शराब बेचने की आड़ में यहंा काफी मात्रा में अवैध शराब भी बेची जाती है। जिस पर बीती रात से आलाधिकारियों के निर्देश पर आबकारी अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गयी है। जहंा खामिया पाये जाने पर इन इर्पोर्टेंड शराब की दुकानों को सीज कर जांच शुरू कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में जब ट्टदून वैली मेल’ संाध्य दैनिक अखबार के संवाददाता द्वारा आबकारी विभाग के एक अधिकारी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि कुछ दिनों से इन दुकानों में अनिमितताए पाये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी जिस पर बीती रात से अधिकारियों के निर्देशन में इन दुकानोें पर छापेमारी कर जांच की जा रही है। बताया कि इनमें से कुछ दुकानों पर बिना होलोग्राम के शराब भी मिली है, जिसके बारे में इन दुकानदारों से पूछताछ जारी है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि आबकारी विभाग की इस छापेमारी में अनिमितताएं पाये जाने पर मोहब्बेवाला स्थित फ्रैश टाउन व घंटाघर स्थित दून स्काई स्टोरों को सीज कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here