विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग

0
319

नई दिल्ली । भारत के एकमात्र विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि उस वक्त पोत कर्नाटक के करवार बेस की ओर जा रहा था। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि पोत पर सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं। ऐसी सूचना मिली है कि नौसेना मुख्यालय ने घटना की सूचना रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दे दी है। नौसेना ने एक बयान जारी कर कहा कि आग लगने की घटना की जांच के लिए ‘बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया गया है।
नौसेना ने बयान में कहा, समुद्र में परीक्षण के लिए तय गश्त के दौरान बुधवार को आईएनएस विक्रमादित्य पर आग लगने की घटना हुई। पोत करवार में था। इसमें कहा गया है, पोत पर मौजूद अग्निशमन उपकरणों का उपयोग करके चालक दल के सदस्यों ने आग पर काबू पा लिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना शाम में हुई। इससे पहले अप्रैल 2019 में युद्ध पोत पर आग लगने की घटना में नौसेना के एक युवा अधिकारी की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here