अग्निवीर बनने को उमड़ी युवाओं की भारी भीड़

0
306

उत्तर प्रदेश से साढ़े चार लाख व उत्तराखंड से एक लाख से अधिक युवाओं ने किया आवेदन

देहरादून। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा लांच की गई अग्निपथ योजना को लेकर भले ही देश भर में विपक्षी दलों के नेताओं और बेरोजगारों ने इसका प्रबल विरोध किया गया हो लेकिन अग्नि वीरों की भर्ती के लिए अब युवाओं की उमड़ती भीड़ देश में युवा बेरोजगारी की गवाही तो दे रही है साथ ही इसे लेकर किए जा रहे विरोध को भी दरकिनार करती है।
भर्ती केंद्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक उत्तराखंड से अग्नीपथ योजना के तहत 4 साल के लिए सेना में की जाने वाली अग्नि वीरों की इस भर्ती के लिए 1,08, 402 युवाओं द्वारा आवेदन किया गया है वहीं उत्तर प्रदेश से आवेदन करने वाले युवाओं की संख्या 4,52,906 है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अंतर्गत लखनऊ में आने वाले भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़, मेरठ व आगरा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त रखी गई थी तथा अल्मोड़ा, बरेली और लैंसडाउन के कार्यालयों के लिए भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 30 जुलाई थी। भर्ती कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से साढ़े पांच लाख से अधिक युवाओं द्वारा अग्निवीर पद पर सेना में भर्ती के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है।
इतनी बड़ी संख्या में मिले आवेदनों से यह साफ हो गया है कि विपक्षी दलों द्वारा इसे लेकर जो सवाल उठाए जा रहे थे उन सभी सवालों को युवाओं ने दरकिनार कर दिया है और वह केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की इस भर्ती योजना का हिस्सा बनने को तैयार हैं। आवेदन करने वाले अधिकांश युवाओं का कहना है कि भले ही उनके लिए यह नौकरी उन्हें पूरी संतुष्टि न देती हो लेकिन कुछ न करने से बेहतर है कि कुछ तो किया जाए? इसके साथ ही वह स्थाई कमीशन मिलने को लेकर भी आशाविन्त है उनका कहना है कि योजना के अंतर्गत जैसा कहा गया है 25 प्रतिशत अग्नि वीरों को सेना में स्थाई नौकरी भी दी जाएगी उनकी सोच है कि अगर उनको स्थाई होने का मौका मिल गया तो फिर सब ठीक हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विरोध प्रदर्शनों के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निवीर योजना में कुछ संशोधन भी किए गए थे। वही देश में बेरोजगारी की जो विस्फोटक स्थिति है वह भी युवाओं की एक मजबूरी है कि वह कुछ भी करने को तैयार हैं। भले ही वह 4 साल की नौकरी ही क्यों न हो। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि भारत सरकार गोरखालियों के शौर्य व पराक्रम के कारण नेपाल में भी अग्नि वीरों की भर्ती करने जा रही है जो अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगी भारतीय सेना में अब तक 7 गोरखा रेजीमेंट हैं तथा 39 बटालियन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here