आंतक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार शिकारी की गोली से ढेर

0
476

टिहरी। घनसाली भिलंगना ब्लाक के अखोड़ी गांव में 16 अप्रैल को शादी से लौट रहे एक सात वर्षीय बालक को अपना शिकार बनाने वाले आदमखोर गुलदार को शिकारी द्वारा मंगलवार को ढेर कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों द्वारा राहत की सांस ली गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज टिहरी जनपद के घनसाली भिलंगना ब्लाक के अखोड़ी गांव में शिकारी ने इस आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा हैं कि बीती 16 अप्रैल को आदमखोर गुलदार ने इस गांव में एक सात वर्षीय बालक को अपना शिकार बना लिया गया था। गुलदार के मारे जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
भिलंगना ब्लाक के अखोड़ी गांव में 16 अप्रैल की देर शाम पड़ोस की शादी से घर लौट रहे बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया था। इसके बाद बच्चे की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि भिलंगना ब्लाक के ग्राम पंचायत अखोड़ी में शाम करीब 6.30 बजे सात वर्षीय नवीन अपनी मां किरन रावत के साथ पड़ोस की बरात में शामिल होने गया था। शाम को सात बजे के करीब जब बरात चली गयी तो सब लोग अपने अपने घरों को जाने लगे। इस दौरान नवीन की मां ने उसे घर जाने के लिए इधर उधर ढूंढा तो बालक कहीं नजर नहीं आया।
उन्होने सोचा कि शायद नवीन अपने घर चला गया होगा, लेकिन जब परिजन घर पहुंचे तो नवीन का पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद नवीन का शव गांव से करीब 100 मीटर दूर छानी के पीछे मिला। ग्रामीणों ने रात को ही वन विभाग और पुलिस इसकी जानकारी दी। रात्रि को मौके पर पहुंचे प्रशासन की टीम ने शव को कब्जे में लिया और रविवार सुबह शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कर दिया था। जिसके हत्यारे गुलदार को शिकारी द्वारा मंगलवार को मार गिराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here