बैंक कस्टमर अधिकारी बन लाखों ठगने वाले दो लोग गुजरात से गिरफ्तार

0
316

देहरादून। एसटीएफ व साइबर पुलिस थाने ने बैक कस्टमर अधिकारी बनकर 15 लाख रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गुजरात से गिरफ्तार किया। जिनको न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दून लाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहस्त्रधारा रोड निवासी बृजेश केन की पत्नी अन्जू केन ने साइबर व्रQाईम पुलिस स्टेशन पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीएनबी कस्टमर केयर अधिकारी बताकर उससे ऑनलाईन लिंक भेजकर बैंक खाते से 15 लाख रूपये ठग लिये। साईबर व्रQाईम थाने में आज्ञत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि पीडित से धोखाधडी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तो ठगों द्वारा उक्त धनराशि गुजरात, पश्चिमी बंगाल, राजस्थान व दिल्ली आदि स्थानों में आहरित होना प्रकाश में आया। ठगों द्वारा फर्जी आईडी कार्ड के आधार पर मोबाईल नम्बरों का प्रयोग कर अपराध कारित किया गया। जिसके बाद निरीक्षक पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर गुजरात, पश्चिमी बंगाल, राजस्थान व दिल्ली आदि राज्यों हेतु रवाना की गयी। जिनके द्वारा गुजरात से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने अपने नाम ठाकुर जी श्ौलेश जी पुत्र चमनजी निवासी रूगनाथपुर, हारिज पाटन गुजरात व ठाकुर दयमाजी उर्फ दयाजी पुत्र बाबूजी निवासी बडगाम जनपद पालमपुर गुजरात बताया। दोनों आरोपियों में से एक खाते खुलवाकर आगे गिरोह के अन्य सदस्यों को भेजता था जिसके वह 2000 रूपये लेता था तथा ओटीपी बताने के 500 व 1000 रूपये प्राप्त करता था दूसर अन्य साथी खाताधारक है जिसे खाते में हुए लेनदेन का कमीशन प्राप्त होता है। पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर दून लाने की तैयारी कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here