भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों सहित दो गिरफ्तार

0
375

देहरादून। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान केे तहत एसओजी देहात को कल देर शाम खासी सफलता हाथ लगी है। एसओजी देहात द्वारा दो नशा तस्करों को दबोच कर उनके पास से भारी मात्रा में अलग—अलग प्रकार के नशीले इंजेक्शन व तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम एसओजी देहात को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान एसओजी टीम को भरत विहार स्थित खाली ग्राउंड के समीप बिना नंबर की स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। टीम द्वारा जब उन्हे रोकना चाहा तो वह भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान एसओजी टीम ने उनके पास से भारी मात्रा में अलग—अलग ब्रांड के 290 नशीले इंजेक्शन बरामद किये। पूछताछ में उन्होने अपना नाम कासिब पुत्र एहसान अली व रिजवान पुत्र रियाज निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर हरिद्वार बताया। आरोपी कासिब द्वारा बताया गया कि मैंने टडी फार्मा’ किया हुआ है, तथा वर्तमान समय में मैं ज्वालापुर स्थित एक क्लीनिक में कार्य करता हूं। जिस कारण मुझे नशीली दवाइयों की अच्छी जानकारी है। बताया कि यह माल हमें ज्वालापुर के समीर राव निवासी धीरवाली, रामलीला ग्राउंड ज्वालापुर के द्वारा दिया गया था। उसका पहले बकरा मार्केट में अपना मेडिकल स्टोर भी था। यह माल हम स्कूल कालेजों व राफ्टिंग एरिया आदि में बेचते हैं। क्योंकि ऋषिकेश मघ—निषेध क्षेत्र है। इसलिए यहां पर हमारा माल दोगुनी दोगुनी कीमत में बिक जाता है। बहरहाल एसओजी टीम द्वारा उन्हे एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। नशा तस्करों को दबोचने वाली टीम में प्रभारी एसओजी देहात ओमकांत भूषण, आरक्षी कमल जोशी, नवनीत नेगी, मनोज कुमार, सोनी कुमार व महिला आरक्षी जमुना शामिल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here