चलती बस में हुई चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

0
720

रूद्रपुर। चलती बस में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन चोरों को धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए लाखों के जेवरात बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार बदमाशों के चार अन्य साथी फरार हैं जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों बसंत बल्लभ पांडे द्वारा कोतवाली रुद्रपुर में तहरीर देकर बताया गया कि मेरा परिवार बीते 29 नवंबर को विवाह समारोह में शामिल होने के चलते रुद्रपुर से बस द्वारा दिल्ली रवाना हुआ था। बताया कि दिल्ली पहुंचने के उपरांत जब हमने बैग चेक किया तो उसमें सोने के जेवरात नहीं थे तथा बैग कटा हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीते रोज सूचना मिली की उक्त चोरी में शामिल कुछ लोग ब्लॉक रोड रुद्रपुर के समीप देखे गए हैं। सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापेमारी करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी किए गए लाखों रुपए के जेवरात बरामद हुए, जिसकी शिनाख्त पीड़ित पक्ष से कराई गई। थाने लाकर की गई पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रिफाकत पुत्र जाहिद निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश, दिलबर पुत्र मोहम्मद प्यारे निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश व विक्की पुत्र फिदा हुसैन निवासी उधम सिंह नगर बताया। आरोपियों के अनुसार उन्होंने उक्त बस में चोरी की वारदात को अपने चार अन्य साथियों के साथ अंजाम दिया था। बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। फरार बदमाशों के नाम अली हसन पुत्र मेहंदी हसन, अकरम पुत्र मेहंदी हसन, नबी अहमद पुत्र चौधरी व बाबू पुत्र सलीम निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here