एम्स हास्पिटल में हुई चोरी में सिक्यूरिटी गार्ड गिरफ्तार

0
363

देहरादून। एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश से लगभग आठ लाख रूपये की कीमत के स्टील फोटोग्राफी कैमरे एवं एससीरीज चोरी करने के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एम्स संस्थान के एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार लिया है। आरोपी गार्ड की निशानदेही पर पुलिस ने चुराया गया सारा माल भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 13 नवम्बर को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के प्रशासनिक कार्यालय द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा संस्थान से स्टील फोटोग्राफी कैमरा एवं अन्य संबंधित एसेसरीज (कीमत लगभग आठ लाख) चोरी कर ली गयी है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त चोरी की वारदात को एम्स संस्थान में ही कार्यरत एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा अंजाम दिया गया है। जिसे पुलिस ने देर रात एम्स संस्थान से ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चुराया गया सारा माल भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भानु पवार पुत्र रतन सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल बताया। बताया कि मैं एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता हूं। नौ नवंबर की रात जब मेैं ड्यूटी पर तैनात था तभी मेरे द्वारा उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here