किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों पर लगाया लाखों का जुर्माना

0
642

देहरादून। किरायेदारों का सत्यापन न कराने को लेकर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत जहंा थाना नेहरूकालोनी पुलिस ने 90 मकान मालिकों पर 9 लाख का जुर्माना किया है। वहीं रायवाला थाना पुलिस द्वारा भी क्षेत्र में ऐसे 10 मकान मालिकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए 1 लाख का जुर्माना किया गया है।
आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा इन दिनों राजधानी दून में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज थाना नेहरूकालोनी पुलिस ने दीपनगर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस टीम द्वारा करीब 460 घरों को चेक किया गया जिसमें से 90 मकान मालिकों द्वारा अपने किरदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था जिनका पुलिस द्वारा पुलिस अधिनियम के तहत 10—10 हजार ( कुल 9 लाख) का जुर्माना किया गया है। वहीं दूसरी ओर रायवाला थाना पुलिस ने भी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर 10 मकान मालिकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए 1 लाख का जुर्माना किया गया है। पुलिस के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here