हरीश चौधरी बनाये गये पंजाब कांग्रेस प्रभारी

0
616

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हरीश रावत की अब छुट्टी हो गई है। अब पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद पर हरीश चौधरी आसीन होंगे। बतादें कि, बहुत पहले से ही यह चर्चा थी कि हरीश रावत पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से हटेंगे और हरीश चौधरी यह पद संभालेंगे। हरीश चौधरी कांग्रेस के एक जाने-माने नेता हैं। वह राजस्थान सरकार में इस समय राजस्व मंत्री हैं और अब यह बड़ी जिम्मेदारी भी उनके पास होगी।
विदित हो कि हाल ही में हरीश रावत ने खुद यह जानकारी दी थी कि उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से उन्हें पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से मुक्त करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अब वह पूरा ध्यान उत्तराखंड की ओर देना चाहते हैं। बरहाल, कांग्रेस आलाकमान ने उनकी सुनी और शुक्रवार को इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना में कहा गया कि हरीश चौधरी को तत्काल प्रभाव से पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। हरीश रावत को उनकी वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here