आप सांसद संजय सिंह जम्मू-कश्मीर में हाउस अरेस्ट

0
82


जम्मू।आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उसके राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जम्मू-कश्मीर में हाउस अरेस्ट कर दिया गया है, जब वे विधायक मेहराज मलिक की हिरासत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए श्रीनगर पहुंचे थे। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दिल्ली विधायक इमरान हुसैन ने बुधवार को श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना-प्रदर्शन आयोजित करने की योजना बनाई थी। लेकिन पार्टी का आरोप है कि उन्हें सरकारी गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई और गेस्ट हाउस को पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया, उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला संजय सिंह से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। संजय सिंह ने गेट पर चढ़कर उनसे बात की। संजय सिंह ने कहा है, “तानाशाही चरम पर है। मैं इस वक्त श्रीनगर में हूं। लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना हमारा संवैधानिक अधिकार है। आज मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना था लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है। मुझे इमरान हुसैन और साथियों को गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।” उन्होंने यह दावा भी किया कि जब फारूक अब्दुल्ला मिलने आए, तो पुलिस ने उन्हें मिलन की अनुमति नहीं दी। संजय सिंह ने लिखा, “बहुत दुख की बात है। डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला जी, पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आए, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। यह तानाशाही नहीं तो और क्या है?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here