व्यापारियों ने उत्पीड़न के चलते किया कोटद्वार बाजार बंद

0
31

पौड़ी। प्रांतीय उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड से संबद्ध नगर उघोग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने नगर निगम की ओर से की जा रही अतिक्रमण और चिन्हीकरण की कार्रवाई के विरोध में आज कोटद्वार बाजार बंद रखा। इस दौरान व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग की है।
आज सुबह बाजार के सभी व्यापारी हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्र हुए जहां से नगर निगम के विरोध में नारेबाजी करते हुए व्यापारियों का जुलूस कोटद्वार तहसील पहुंचा, जहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नगर उघोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने कहा कि नगर निगम कोटद्वार की ओर से बद्रीनाथ और गोखले मार्ग को टारगेट बनाते हुए व्यापारियों के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की जा रही है। जिससे व्यापारियों में रोष बना हुआ है उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि नगर निगम की ओर से अतिक्रमण की कार्यवाही सिर्फ बाजार में और विशेष कर त्यौहारी सीजन के दौरान की जाती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 40 तक सभी सरकारी और गैर सरकारी अतिक्रमण को चिन्हित कर सिलसिले वार एक छोर से दूसरे छोर तक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे दूर संचार विभाग के हजारों खंबो को तुरंत हटाया जाए साथ ही निगम क्षेत्र में सफाई और पार्किंग की व्यवस्था की जाए। इस दौरान व्यापार मंडल ने ज्ञापन की प्रतिलिपि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और जिलाधिकारी पौड़ी को भी प्रेषित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here