पूर्व मेयर व एआईएमआईएम नेता को मारी 3 गोलियां

0
105


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पूर्व मेयर पर जानलेवा हमला हुआ है। पूर्व मेयर और एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष अब्दुल मलिक यूनुस ईसा पर बीती रात फायरिंग की गई। उन्हें 3 गोलियां मारी गई हैं। नासिक के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। अब हमले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया। हमला देर रात करीब सवा एक बजे किया गया, जब मलिक मालेगांव चौक बाजार में अपने दोस्तों के साथ बैठे चाय पी रहे थे। उसी वक्त अचानक एक बाइक पर 3 लोग आए और अब्दुल पर फायरिंग कर दी। एक गोली अब्दुल की छाती के पास लगी। दूसरी पैर में लगी और तीसरी उन्हें छू कर निकल गई। दोस्तों ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गए। पुलिस को हमले की शिकायत दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब्दुल शहर के मेयर रह चुके हैं और इलाके में उनका अच्छा खासा प्रभाव है। वे एआईएमआईएम की शहरी इकाई के अध्यक्ष भी हैं। डॉक्टरों के अनुसार, 3 गोलियां लगने से मलिक की छाती में नीचे बाईं ओर, बाईं जांघ और दाहिने हाथ पर जख्म हुए हैं। मलिक को घायल अवस्था में पहले मुंबई आगरा हाईवे पर बने एक अस्पताल में ले जाया गया था। हालत नाजुक देखते हुए उन्हें नासिक के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here