श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, 8 लोगों की हुई जलने से मौत

0
249


नूंह । हरियाणा के नूंह जिले में ताउरू के पास शुक्रवार देर रात एक बस में आग लगने से कम से कम आठ लोगों की जलने से मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब दो बजे हुई। पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 60 लोग सवार थे और सभी पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले थे और ये लोग मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे। हादसा के दौरान मदद के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्हें चलती बस में से आग की लपटें उठती दिखाई दी। उन्होंने आवाज देकर ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा लेकिन उसने बस नहीं रोकी। यानी बस में आग लगी थी और चालक को इसकी भनक तक नहीं थी। ऐसे में कुछ लोगों ने बाइक से बस का पीछा किया और ड्राइवर को बस में आग लगने की जानकारी दी। लेकिन जब तक बस रुकती बहुत देर हो चुकी थी। आग भड़क चुकी थी। अनहोनी में कुछ लोग जिंदा जल गए थे। इस दुर्घटना को जिसने देखा वो सहम गया। स्थानीय लोगों ने बस में आग लगी देखी और उस वाहन का पीछा कर चालक को बस रोकने को कहा। उन्होंने पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी घटना की जानकारी दी। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here