उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

0
150


जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है और सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। सबुरा नाला यूआरआई सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। आज तड़के सुरक्षाबलों की नजर आतंकियों पर पड़ी। खबर लिखे जाने तक फायरिंग जारी है।
जानकारी के मुताबिक, उरी के सदुरा नाला इलाके में सेना को आतंकवादियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी। सेना के जवान वहां पहुंचे, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की। जवाब में सेना ने भी फायरिंग शुरू की। घंटों चले एनकाउंटर में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। अब भी सेना का सर्च ऑपरेशन पूरे इलाके में जारी है। आपको बता दें कि उरी का नाम आते ही लोगों के जेहन में आतंकी हमले की छवि बन जाती है। दरअसल, 18 सितंबर 2016 को उरी में आतंकियों ने हमला किया था। इस दिन सुबह अंधेरे में आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के उरी में स्थित भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमला किया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। इसके 10 दिन बाद भारत ने बदला लिया था और सर्जिकल स्ट्राइक किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here