इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को घोषित किया आतंकी संगठन

0
245


नई दिल्ली। हमास से जारी जंग के बीच इजरायल ने मुंबई आतंकी हमले (26/11) को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। इजरायल ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब मुंबई हमलों को करीब 5 दिन बाद 15 साल पूरे होने वाले हैं। इजरायल का यह कदम इसलिए भी अहम है, क्योंकि इजरायल भारत से हमास को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग कर चुका है। बता दें कि भारत ने हमास को आतंकी संगठन का दर्जा नहीं दिया है। लश्कर के खिलाफ यह एक्शन लेने के बाद इजरायल की सरकार ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया। इसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने इजरायल से ऐसा करने का अनुरोध नहीं किया। इसके बाद भी इजरायल ने अपनी तरफ से सभी प्रक्रियाएं पूरी कर लीं और लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन की सूची में डाल दिया। इजरायल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि नियमों के मुताबिक इजरायल उन आतंकी संगठनों को ही अपनी टेरर लिस्ट में शामिल करता है, जो इजरायल की सीमा के अंदर या उसके आसपास एक्टिव होकर इजरायल के खिलाफ काम कर रहे हैं। ऐसा ही भारत के मामले में भी है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर यूएनएससी या अमेरिकी राज्य विभाग के द्वारा घोषित किए गए आतंकी संगठनों को भी इजरायल अपनी टेरर लिस्ट में शामिल करता है। इजरायली सरकार ने आगे कहा कि लश्कर-ए-तैयबा एक कुख्यात आतंकी संगठन है, जिसने सैकड़ों भारतीय नागरिकों के साथ-साथ कई लोगों की हत्या को अंजाम दिया है। 26 नवंबर 2008 को इसकी आतंकी घटना शांति की चाहत रखने वाले देशों में अब भी गूंजती रहती है। इजरायल आतंकवाद के सभी पीड़ितों और मुंबई हमलों में जीवित बचे लोगों के सात ही शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here