उत्पीडन के खिलाफ बार एसोसिएशन ने किया एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

0
468

देहरादून। अधिवक्ताओं पर उत्पीडन के खिलाफ बार एसोसिएशन ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
आज यहां बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ता एसएसपी कार्यालय पर एकत्रित हुए। जहां पर उन्होंने बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को हापुड में अधिवक्ताओं द्वारा किये जा रहे शान्तिपूर्ण धरने में पुलिस द्वारा जबरदस्त लाठी चार्ज किया गया व न्यायालय परिसर के अन्दर घुसकर अधिवक्ताओं के चैम्बरों में अधिवक्ताओं को बेदर्दी से पीटा गया जिसमें कई अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। बार एसोसिएशन देहरादून हापुड में हुए पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की निन्दा करती है। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन देहरादून के अधिवक्ताओं पर देहरादून पुलिस द्वारा उत्पीडन के मामले आये दिन बढते जा रहे हैं। पुलिस का व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति अपमानजनक व निराशाजनक है जबकि अधिवक्ता एक कोर्ट आफिसर होता है। पुलिस जांच के न ाम पर आए दिन अधिवक्ताओं को पूछताछ के लिए बुलाकर परेशान करती है। जिससे अधिवक्ताओं की समाज में छवि धूमिल होती है। पुलिस द्वारा एक भय का वातावरण तैयार किया जा र हा हे जिससे अधिवक्ता समाज में बहुत अधिक रोष है। बार एसोसिएशन देहरादून उत्तराखण्ड की सबसे बडी बार एसोसिएशन हे इसकी सम्पूर्ण प्रदेश में अपनी गरिमा है जिस गरिमा को पुलिस द्वारा गलत तरीके से खण्डित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसको बार एसोसिएशन कभी भी सहन नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन देहरादून रजिस्ट्री घोटाला, क्लैक्ट्रेट रिकार्ड रूम घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करती है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं का उत्पीडन तत्काल बंद किया जाये। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कण्डवाल, राजबीर सिंह बिष्ट, भानु प्रताप सिसौदिया, कपिल अरोडा, ललित भण्डारी, आर एस भारती, दीपक कुमार, अजय त्यागी, महेन्द्र अरोडा, विजय भूषण पाण्डे आदि लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here