गाड़ी से युवती सहित दो को कुचलने वालों पर लगाई गई धारा 304

0
869


देहरादून। चार दिन पहले हाथीबडकला क्षेत्र में रात्रि में तेज गति स्कार्पियों कार डिनर कर लौट रही एक युवती व युवक को कुचल कर पलट गयी थी। जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। पुलिस ने इस प्रकरण में पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद कार चालक को गिरफ्तार कर मामले में धारा 304 की बढोतरी कर दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि 27 अगस्त को रात्रि पौने बारह बजे एक तेज गति से चल रही स्कार्पियों कार संख्या यूके 07 एके 1690 जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। नशे में धुत्त कार चालक ने तेजी व लापरवाही से कार को चलाकर सर्वे गेट के पास हाथी बडकला में पैदल जा रही एक लड़की रोशनी बक्शी व उसके साथी आकाश को टक्कर मार दी। कार मौके पर कूडे के डिब्बे से टकराकर पलट गया जिसमें स्कार्पियों चालक सहित उसमें सवार चारों व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। लडकी रोशनी की हालत गम्भीर बनी हुई थी। पुलिस ने सभी को प्राथमिक उपचार के लिए दून चिकित्सालय पहुंचाया। युवती के साथी आकाश को उसके पिता किसी प्राईवेट अस्पताल में ले गये। जिसके बाद स्कार्पियों कार में सवार हर्ष गुप्ता पुत्र परमहंस निवासी एमडीडीए कालोनी डालनवाला, चालक अनुराग यादव निवासी रायपुर, अक्षय सिंह पुत्र बालक राम निवासी चंद्ररोड व अभिषेक राजपूत का उपचार केरोनेशन अस्पताल में चला तथा चालक को दून चिकित्यालय रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान स्कार्पियों कार में सवार अभिषेक राजपूत पुत्र राकेश बाबूू निवासी एमडीडीए कालोनी डालनवाला को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने आकाश के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार आरोपियों के राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस ने घटना में मामूली धाराये दर्ज की। जिसके बाद घायल युवती रोशनी के पिता कालीदास रोड निवासी कर्नल सन्नी बक्शी 29 अगस्त को पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात कर उनको प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 27 अगस्त की रात्रि में उनकी बेटी व उसके मित्र को एक स्कार्पियों ने टक्कर मार दी थी। जब वह घटनास्थल पर पहुचें तो आसपास के लोगों ने उनको बताया कि कार चालक सभी युवक नशे में धुत्त थे तथा कार चलाने लायक ही नहीं थे जिस कारण यह घटना हुई है। इस घटना से उसकी बेटी रोशनी अभी भी कौमा में है तथा पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं की है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून को इस मामले में जरूरी दिशा निर्देश देने के साथ ही मामले में धारा बढाने के आदेश दिये। पुलिस महानिदेशक के हस्तक्षेप करने के बाद पुलिस ने घटना में धारा 304 की बढोतरी करते हुए चालक अनुराग यादव को गिरफ्तार किया। आज सम्पर्क करने पर जांच अधिकारी संजय मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में चालक अनुराग यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा मामले में धारा 304 बढा दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here