घर में बारिश का पानी घुसने से बालिका की मौत

0
172

देहरादून। देर रात से हो रही बारिश के चलते एक घर में पानी घुसने से एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे का कारण नेशनल हाईवे अथारिटी द्वारा पानी की निकासी के लिए कोई प्रबन्ध न किया जाना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार वाला यह हादसा डोईवाला क्षेत्रांर्तगत माजरी में हुआ है। यहंा अजय कोहली का मकान देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर माजरी में मुख्य सड़क से लगभग 20 मीटर हटकर सड़क की ऊंचाई से लगभग 14 फीट गहराई में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यहंा मकान से लगता हुआ एक खाली स्थान है जहंा बीती रात से हो रही लगातार बारिश से जलभराव होता रहा और रात्रि करीब 10 बजे अजय कोहली के मकान की दीवार को तोड़कर यह पानी का रेला सीधा उनके पूरे घर में घुस गया। अजय कोहली पुत्र उमानंद कोहली ने बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे वह अपने कमरे में कपड़े प्रेस कर रहे थे। उनके साथ वाले कमरे में उनकी माता जी टीवी देख रही थी। जबकि उसके अगले वाले कमरे में उनकी दोनों बेटी 8 वर्षीय दृष्टि और 12 वर्षीय आकांक्षा अपने बिस्तर पर सो रही थी। बताया कि अचानक पानी का तेज बहाव उनके मकान में घुस गया और लगभग पूरे घर में 7 फीट की ऊंचाई तक पानी भर गया। ऐसे में उनको समझने का मौका भी नहीं मिला कि यह क्या हो गया और हड़बड़ाहट में उन्होने किसी तरह अपनी मंा व छोटी बेटी दृष्टि को पानी से बाहर निकाला। लेकिन सामान के बीच में पता नहीं चल पाया कि उनकी बड़ी बेटी 12 वर्षीय आकांक्षा दरअसल कहां है। जब उन्होने उसे ढूंढा तो वह उन्हे बेसुध अवस्था में मिली थी जिसकी मौत हो चुकी थी। वहीं क्षेत्रवासियों की मांग है कि इस मामले में प्रशासन नेशनल हाईवे अथारिटी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here