हेली सेवा के नाम पर देश भर में ठगी करने वाला गैंग का सरगना गिरफ्तार

0
186

देहरादून। चारधाम यात्रा हेतु हैली सेवा के नाम पर पूरे भारत में ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना को एसटीएफ द्वारा बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके कब्जे से ठगी में प्रयुक्त पीओएस मशीन, कई मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। गैंग के दो सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसटीएफ को इस अपराध के डाटा विश्लेषण में गृह मंत्रालय द्वारा भी सहायता की गयी है। उत्तराखण्ड के साथ—साथ विभिन्न राज्यों से पीड़ितों द्वारा हैली सेवा बुकिंग के नाम पर उनके साथ हुयी धोखाधड़ी के संबंध में ई—मेल एसटीएफ को प्राप्त हुयी।, जिसके आधार पर एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। विवेचना के दौरान एसटीएफ ने पूरे भारत में सैकड़ों लोगों को बचाने के लिए 41 वेबसाइटें भी ब्लॉक करवा दीं। इस प्रक्रिया में, गृह मंत्रालय द्वारा भी सहायता प्रदान की गयी। इस क्रम में एसटीएफ द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद इस ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों सन्नी राज पुत्र उमेश दास निवासी जनपद शेखपुरा, बिहार व बॉबी रविदास पुत्र उमेश दास निवासी उपरोक्त को बिहार के जिला शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद एसटीएफ द्वारा गिरोह के सरगना नीरज कुमार पुत्र अवधेश प्रसाद निवासी जनपद नवादा, बिहार को भी बिहार के जनपद नवादा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। जिसके कब्जे से 9 मोबाइल फोन, एक टैब, एटीएम कार्ड स्वैप मशीन (पीओएस मशीन) सहित ठगी में प्रयुक्त अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here