बदल सकता है मुजफ्फर नगर का नाम

0
327


लखनऊ । देश में शहरों और जिलों के नाम बदलने की बात कोई नई नहीं है। अलग अलग राज्यों में सरकारें जनता की मांग पर नाम बदलने का काम करती रही हैं। विरोध भी होता रहा है। इन सबके बीच पश्चिमी यूपी में एक जिला मुजफ्फर नगर है। इस जिले को यहां के रहने वाले लोग किसानों की राजधानी भी कहते हैं। किसान आंदोलन ती वजह से यह जिला चर्चा में तो रहता ही है। लेकिन हाल में बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने नाम बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। उनके हिसाब से जनता की मांग है कि इस जिले का नाम लक्ष्मीनगर होना चाहिए। अब इस मामले में एक बार फिर चर्चा शुरू हो चुकी है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुजफ्फरनगर में थे और उन्होंने कहा कि क्या आप लोगों को अच्छा लगता है कि आप लोगों की पहचान में मुगलों की कोई झलक मिले। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुलामी के प्रतीकों को एक एक कर हटाया जा रहा है, क्या ठीक वैसे ही इस जिले का नाम नहीं बदला जाना चाहिए। उनके इस ब.यान पर जनता ने तालियां पीटीं। उन्होंने कहा कि हमारा विरोध किसी मजहब से नहीं है। लेकिन हमें समझना पड़ेगा कि गुलामी की मानसिकता आगे बढ़ने में कदमों को रोकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here