चोरी की गाड़ियां काटने वाले शातिरों के ठिकानों पर छापेमारी

0
428


भारी संख्या में कटी हुई गाड़ियों के पार्ट्स बरामद

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हरिद्वार में भी अब अवैघ रूप से गाड़ियों के काटने का काम शुरू हो गया है। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने रानीपुर स्थित सलेमपुर के बताये गये पांच गोदामों पर छापे मारकर सैकड़ों की संख्या में कटे हुए वाहनों के पाटर्स बरामद किये गये है। हालांकि इस दौरान सभी शातिर भागने में सफल रहे जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई महीनो से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में अवैध रूप से चोरी की गाड़ियों को काटने का काम किया जा रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बीच जब जांच की गयी तो पता चला कि रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर में अवैध रूप से वाहनों को काटे जाने का काम चल रहा है। इस पर कल देर रात कई थानों की पुलिस ने अवैघ रूप से गाड़िया काटकर ठिकाने लगाने वाले पांच गोदामों पर छापा मारकर सैकड़ो कटी हुई गाड़ियों के पार्ट्स बरामद किये है। पुलिस की अचानक हुई इस छापेमारी से वहंा मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और वह फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है। बताया कि पुलिस को यह भी पता चला है कि उक्त वाहनों को काटने का यह धंधा बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के लोग चला रहे थे। इन जगहों पर बड़े पैमाने पर चोरी की गाड़ियां भी काटी जा रही थी। पुलिस आरोपितों और उनसे जुड़े कबाड़ियों की तलाश में जुट गई है। बताया कि गोदामों से कार, मोटरसाइकिल समेत हर प्रकार के वाहनो के इंजन, टायर, चेसिस आदि पुर्जे और कटे हुए हिस्से बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने सामान जब्त करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here