इंजीनियर के घर से करोड़ों रुपए बरामद, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

0
839

पटना । बिहार में एक इंजीनियर के आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस विभाग ने छापा मारा । इस छापे में करोड़ों रुपए नकद और जेवरात जब्त किये गए हैं। पटना में विजिलेंस की टीम ने शनिवार को एक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के तीन से चार ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद इंजीनियर के घर से काफी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि कैश को गिनने के लिए विजिलेंस की टीम को नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी । दरअसल संजय नाम का यह इंजीनियर किशनगंज जिले में तैनात है। विजिलेंस विभाग की इस पर काफी पहले से नजर थी। शनिवार को जब संजय के ठिकानों पर छापे मारे गए तो बरामद नोटों की गड्डियां देखकर अधिकारी भी हैरत में पड़ गए। विजिलेंस टीम के डीएसपी सुजीत सागर ने बताया कि हमने जांच की और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। किशनगंज स्थित उनके परिसर में छापेमारी की गई। करीब 1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं, कुछ दस्तावेज और गहने भी बरामद किए गए हैं। इस छापे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अधिकारी बरामद नोटों को गिनते नजर आ रहे हैं। उनके सामने नोटों का ढेर लगा हुआ है और मशीन के जरिए पैसे की काउंटिंग हो रही है। किशनगंज के घर पर 14 अधिकारियों की टीम ने छापा मारा था। अभी बरामदगी के बार में फाइनल जारी आनी बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here