विधानसभा अध्यक्ष ने कनाडा सम्मेलन में ब्रहमकमल टोपी पहनकर की शिरकत

0
375

देहरादून। कनाडा हेलीफैक्स, नोवा स्कोटिया में कामनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के 65वें सम्मेलन का शुभारम्भ हुआ। सम्मेलन का शुभारम्भ कनाडा की गर्वनर—जनरल मैरी साइमन ने किया। उद्घाटन सत्र में उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण ने उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध ब्रहमकमल टोपी पहन कर प्रतिभाग किया। इस सम्मेलन में भारत का नेतृत्व सीपीए इंडिया रीजन के अध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया गया।
सम्मेलन के उद्धघाटन सत्र में कनाडा की गर्वनर जनरल मैरी साइमन ने राष्ट्रमंण्डल सांसदो से लोकतांत्रिक सिद्धान्तों और राष्ट्रमण्डल के मूल्यों को बनाये रखने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। कहा कि राष्ट्रमण्डल केवल नाम नहीं है अपितु एक लक्ष्य है।
उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विश्व पटल पर उत्तराखण्ड की पहचान को मजबूत करने के लिए ही उन्होने ब्रहमकमल टोपी पहन कर सम्मेलन में हिस्सा लिया। बताया कि उनके द्वारा कई विदेशी सांसदों को यह ब्रहमकमल टोपी भेंट की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here