बस व कार की भीषण टक्कर, कार के परखच्चे उड़े

0
252

देहरादून। सड़क दुर्घटना में आज सुबह एक बस और कार की जोरदार भिंड़त हो गयी। टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गये वही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयाी। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है वहीं कुछ लोगों को हल्की चोटें आने पर प्राथमिक उपचार दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह एक रोडवेज बस यात्रियों को लेकर देहरादून से पौड़ी जा रही थी। इसी दौरान करीब साढ़े सात बजे लच्छीवाला के पास तेज रफ्तार बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराये, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण था कि कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गये। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में दो लोग सवार थे, जबकि बस भी यात्रियों से भरी हुई थी। बस सवार लोगों का आरोप है कि, बस चालक ने शराब पी रखी थी और वह तेज रफ्तार से बस चला रहा था। हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटें आने पर उन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया है। लोगों का कहना है कि, पहाड़ जा रही बस चालक के शराब पीने के कारण पहाड़ी मार्ग पर पहुंचने पर किसी बड़े हादसे की भी आशंका बनी हुई थी। वहीं सुबह सवेरे हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस चालक का मेडिकल कराने के साथ ही घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here