ज्वैलर्स पर हुए हमले व रंगदारी मांगने का खुलासा, पांच गिरफ्तार

0
388

हरिद्वार। ज्वैलरी शोरूम मोरातारा के मालिक को 50 लाख की फिरौती के लिए धमकी व न दिये जाने पर फायर झोकंने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने पिस्टल तमंचे व गोलियंा भी बरामद की है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी शातिर बदमाश है जिस पर देहरादून सहित कई जिलों में मुकदमें दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि बीती 27 जुलाई को निपुण मित्तल पुत्र नवीन चन्द्र निवासी मयूर बिहार आर्य नगर जवालापुर द्वारा थाना ज्वालापुर पर तहरीर देकर बताया कि वह 26 जुलाई की रात जब अपने ज्वैलर्री शोरूम मोरातारा से अपने घर स्कूटी से जा रहे थे तो किसी ने उन पर फायर झोंक दिया था जो उनके लैपटाप पर लगा था। बताया कि इन दिनों उन्हे फोन पर धमकाया जा रहा है और कुख्यात अपराधी सुनील राठी के नाम पर 50 लाख रूपये फिरोती की मांग की जा रही है। बता दें कि विगत वर्ष पीड़ित के शोरूम मोरातारा बदमाशों द्वारा डकैती की वारदात को भी अंजाम दिया गया था। मामले की गम्भीरता को समझते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस टीमों द्वारा उक्त शोरूम पर हुयी डकैती की घटना के आरोपियों की भी पड़ताल की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इस पर पुलिस टीम द्वारा ज्वैलर्स शोरूम मालिक पर हुए हमले कें सीसी टीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिये गये। जिस पर पुलिस को घटना में शामिल दो लोगों के सुराग मिल गये। जब इनकी जांच की गयी तो पता चला कि इस मामले में कई और बदमाश भी शामिल है। जिनकी कार का नम्बर पुलिस ने टे्रस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here