केबीसी में लॉटरी के नाम लाखों ठगने वाला एक गिरफ्तार

0
391

देहरादून। केबीसी में लाटरी जीतने के नाम पर 32 लाख रूपये ठगने के मामले में एसटीएफ ने एक ठग को हरियाणा से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल व अन्य सामान बरामद कर लिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एक प्रार्थना पत्र साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें पीडित राजेन्द्र सिंह पुत्र योगम्बर सिंह निवासी बड़ोवाला थाना प्रेमनगर के साथ अज्ञात आरोपियोें द्वारा स्वंय को राणा प्रताप जियो कम्पनी का सुपरवाईजर बताया। उन्होने पीडित से मोबाईल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर केबीसी में लॉटरी निकलने की बात कहकर लॉटरी की धनराशि प्राप्त करने हेतु धोखाधड़ी से विभिन्न शुल्कों के नाम पर 32 लाख रुपये विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर लिए। मामले में साइबर व्रQाईम थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। उन्होेंने बताया कि जांच में घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा ठगों द्वारा पीडित से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी। ठगों द्वारा प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से ठगोेंं का बिहार से सम्बन्ध होना पाया गया। जिसमें टीम को बिहार व अन्य सम्भावित राज्यो में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से ठगों द्वारा पीडित को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि जो एसबीआई खाता व रोजर पे खाता में प्राप्त की गयी थी के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उक्त खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये मुकदमे के एक आरोपी अनुज कुमार पुत्र अनूप पासवान निवासी ग्राम गणेश चक (खजवती) थाना मगध विश्वविघालय बोद्ध गया जनपद गया बिहार हाल पता ग्राम धतूरी थाना मुर्थल जनपद सोनीपत हरियाणा को जनपद सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार करते हुये घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व अन्य सामान को बरामद किया गया। एसटीएफ ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here