पंजाब में कार लूट कर भागे दो सगे भाई हरिद्वार में गिरफ्तार

0
479

हरिद्वार। पंजाब से कार लूट कर भागे दो बदमाशों को पुलिस ने कल देर शाम पंतद्वीप पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाश सगे भाई है जिन्होने अपने तीन साथियों के साथ 19 मई की रात कार लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
जानकारी के अनुसार बीते रोज अंबाला पुलिस द्वारा हरिद्वार कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी गई थी कि 20 मई को अरुण कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी शिमला द्वारा मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया गया कि 19 मई को जब मैं चंडीगढ़ जा रहा था तब रास्ते मैं 4 लडको द्वारा उनकी कार को रोककर चाकू की नोक पर मुझसे कार लूट ली गयी और वह फरार हो गए। बताया गया कि उक्त लूटी हुई कार इस समय आपके ही क्षेत्र में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी रोडिबेलवाला मय फोर्स के तत्काल पार्किंग में पहुंचे, जहा लूटी हुई कार खड़ी पायी गयी। कार में ही कुछ व्यक्ति मौजूद मिले जिन्हे घेर कर पकड़ा गया।
जिन्होने पूछताछ में अपना नाम विकाश पुत्र मांगेराम निवासी मुनक करनाल व आशु पुत्र मांगेराम बताया। बताया कि उन्होने अपने 3 अन्य साथियों के साथ उक्त कार को चंडीगढ़ हाईवे पर एक व्यक्ति से लूटा है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राकेंद्र कठैत, उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल, कॉन्स मुकेश चौहान, अरविंद नेगी, अनिल कंडारी व शिवराज शर्मा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here