अन्तर्राज्यीय अस्लाह तस्करी गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

0
553

कई अवैध तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद

उधमसिंहनगर। अन्तर्राज्यीय अस्लाह तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कई तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किये गये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीते रोज एसओजी उधमसिंहनगर को सूचना मिली कि मुरादाबाद और बिलासपुर से यश ठाकुर व प्रदीप राजपूत नाम के लड़कों द्वारा थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में कई दिनों से उत्तर प्रदेश से लाकर अवैध अस्लाहों की तस्करी की जा रही है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एस.ओ.जी. टीम द्वारा बीते रोज रामपुर बार्डर बराड़ कालोनी तिराहे से अस्लाह तस्कर प्रदीप राजपूत पुत्र सुन्दर लाल उर्फ शिव शंकर निवासी सिंह कालोनी बिलासपुर जिला रामपुर (उ.प्र.) हाल निवासी राजा कालोनी थाना ट्रांजिट कैम्प व यश ठाकुर उर्फ जगुवार पुत्र सुनील सिंह निवासी ओ.वी.डी. स्कूल के पास पीतल नगरी मुरादाबाद को पांच तमंचों 315 बोर व 10 कारतूस 315 बोर व 67 कारतूस रिवाल्वर, 6 कारतूस 22 बोर, दो मोबाइल व एक बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होने बताया कि यह अवैध अस्लाह और कारतूस थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के राजा कालोनी निवासी रोहित शर्मा को देने जा रहे थे। रोहित शर्मा के घर दबिश दी तो वह अपने घर से फरार हो गया। पूछताछ में अभियुत्तQ प्रदीप राजपूत द्वारा थाना ट्रांजिट कैम्प से अमित की हत्या में जेल गये मुख्य आरोपी रोहित सरकार पुत्र विजय सरकार निवासी मेडिकल गली थाना ट्रांजिट कैम्प के साथ अपने करीबी सम्बन्ध होने और उसी के साथ जरायम की दुनिया में कदम रखने की बात बतायी। प्रदीप राजपूत ने ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के ही अपराधी प्रमोद राठौर व नन्द्र पुत्र सालीराम, सत्ता कोली निवासी रम्पुरा रुद्रपुर से रोहित सरकार के माध्यम से मित्रता होने व रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में कई लोगों को अवैध अस्लाह एवं कारतूस मुहैया कराने की बात कबूली तथा प्रदीप राजपूत ने यह भी बताया कि उसने पूर्व में हत्या के मुकदमे में जेल गये रोहित सरकार को भी अस्लाह उपलब्ध कराये थे। एसओजी टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर रवि राय पुत्र रामा राय निवासी शारदा कालोनी थाना बिलासपुर जनपद रामपुर से एक अवैध पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया। आरोपी द्वारा उक्त पिस्टल अपने मूल निवास लधौरा मुजफ्फरपुर बिहार से लाने की बात बतायी गयी है। एसओजी टीम ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here