हरिद्वार में दो जनरल स्टोर थोक विक्रेताओं के यहां से फर्जी टाटा नमक की खेप पकड़ी

0
362

हरिद्वार। टाटा कंपनी के अधिकारियों ने हरिद्वार के पतरी क्षेत्र में छापामार कर दो थोक विक्रेताओं के यहां से फर्जी टाटा नमक की खेप पकड़ी है। जनपद हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा की दो जनरल स्टोर थोक विक्रेताओं के यहां टाटा नमक कंपनी की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में दोनों थोक विक्रेताओं के यहां फर्जी नमक का बहुत बड़ा जखीरा बरामद हुआ। इस मामले में दोनों थोक विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना पुलिस के अनुसार गांव धनपुरा अंसारी ट्रेडर्स व संजय प्रोविजन स्टोर पर टाटा नमक के डुप्लीकेट नमक का पड़ा जखीरा पकड़ा गया है। कंपनी के हेड योगेश सोलंखी निवासी गुड़गांव दिल्‍ली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि यह दोनों थोक विक्रेता टाटा ब्रांड नमक की आड़ में डुप्लीकेट नमक की बिक्री कर रहे थे। संजय के पास से 1350 पैकेट नमक और अंसारी ट्रेडर्स के पास से 550 पैकेट नकली नमक पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों थोक विक्रेताओं के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने सभी नमक के पैकेटों को अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया टाटा नमक की ओर से आई टीम ने नमक पकड़ा है। फर्जी नमक बेचने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here