इंटरपोल अधिकारी बन ठगे 75 हजार रूपये

0
593

देहरादून। बेल्जियम में इंटरपोल अधिकारी बनकर 75 हजार रूपये ठग लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलवायु टावर प्रेमनगर निवासी श्रीकांत मिश्रा ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के प्रस्ताव के लिए जीवन साथी में पंजीकरण कराया है। भाविन कश्यप नाम के एक सज्जन ने हमसे संपर्क किया और बेल्जियम में इंटरपोल अधिकारी होने का दावा किया। उन्होंने और उनके भाई, माँ ने निम्नलिखित मोबाइल नंबरों से हमसे संपर्क किया। उन्होंने कहा कि वे 23 मार्च 2022 भाविन, 25 मार्च 2022 उसका भाई व मां यूएसए सेे दिल्ली पहुंचेंगे तथा उन्होंने फोन कर बताया कि एफएफआरओ क्लीयरेंस प्राप्त करने के लिए उन्हें अपने लिए 25000 रुपये और 50000 रुपये जमा करने होंगे। भाई और माता की रसीदों के लिए उन्होंने उनके बताये खातों में रूपया जमा करा दिया। 24 मार्च को जब उन्होंने दिल्ली में स्वास्थ्य बीमा करवाने के लिए दो लाख पचास हजार रुपये मांगे, तो उनके टिकट का विवरण पता किया तो पता चला कि ऐसा कोई यात्री भारत नहीं आया। जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here