कुत्तों के टीकाकरण का झांसा देकर पशु चिकित्सक से ठगे दो लाख 92 हजार

0
749

देहरादून। आर्मी अधिकारी बन पशु चिकित्सक को 25 कुत्तो का टीकाकरण कराने के नाम पर एप लोड करा दो ल ाख 92 हजार रूपये खाते से निकाल लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कालोनी निवासी पशु चिकित्सक दिनेश कुमार ने साइबर थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 6 मार्च 22 को सुबह लगभग साढे दस बजे मुझे सेना के 25 कुत्तों के टीकाकरण के संबंध में एक अज्ञात नंबर 9609015475 से फोन आया, एनसीसी निदेशालय संतला देवी रोड घंगोरा देहरादून का अधिकारी बताया। यह कॉल मेरे मोबाइल पर आई थी। चूंकि मैं एक पशु चिकित्सक हूं, इसलिए मैंने ऐसा करने के लिए सहमति व्यक्त की, फिर उन्होंने कहा कि वह टीकाकरण की लागत का अग्रिम भुगतान करेंगे जो कि 27 हजार 250 रूपये वह मुझे वीडियो कॉल पर ले गया और मुझे पेटीएम ऐप खोलने के लिए कहा। मैंने सोचा था कि वह मुझे इस प्रक्रिया के माध्यम से भुगतान करेगा क्योंकि मैं उसके निर्देशों का पालन करने की प्रक्रिया से अनजान था। उन्होंने मुझे भुगतान प्राप्त करने के लिए अपने यूपीआई पिन का उपयोग करने का निर्देश दिया। उसने मुझे इस क्रिया को कई बार दोहराने के लिए कहा और इस प्रकार मेरा खाता उसके द्वारा प्रदान किए गए क्रेडिट कार्ड नंबर से डेबिट हो गया। मेरे खाते से डेबिट की गई। इस प्रकार में खाते से दो लाख 92 हजार रुपये धोखाधड़ी से निकाले गए हैं। अज्ञात फोन करने वाले ने खुद को सेना का व्यक्ति बताते हुए मेरे खिलाफ धोखाधड़ी की है। साइबर थाने के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here