यूपी पुलिस की फर्जी आईडी लेकर घुम रहे तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार

0
552

देहरादून। उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड लेकर घुम रहे तीन स्मैक तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान फ्लाई ओवर के नीचे टर्नर रोड पर एक होंडा सिटी कार संख्या डीएल 7 सीएफ 4619 को रूकने का इशारा किया तो कार में सवार तीन लोगाेंं ने पुलिस कर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया। कार में सवार एक व्यक्ति ने अपने आपको उत्तर प्रदेश का सिपाही बताते हुए अपना आई कार्ड निकाल कर पुलिस कर्मी को धमा दिया। इस दौरान उत्तराखण्ड पुलिस व कार सवार लोगों में तीखी नोंक झोक भी हुई। इसी दौरान वहां पर बाजार चौकी प्रभारी विवेक राठी पहुंचे और उन्होंने सारा मामला सुनने के बाद उक्त सिपाही के आई कार्ड की जांच की तो वह फर्जी पाया तो कार सवार वहां से भागने लगे तो पुलिस ने पीछा कर उनको थोडी दूरी पर रोक लिया तथा तीनों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से पुलिस ने 26 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। इतनी मात्रा में स्मैक मिलने पर पुलिस कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। पूछताछ में फर्जी सिपाही ने अपना नाम धर्मेन्द्र गालियान पुत्र सुखपाल गालियान निवासी रंगाना थाना झिझांना शामली, अर्जुन चौधरी उर्फ विव्रQम पुत्र देवेन्द्र चौधरी निवासी लछेडा जाट कालोनी मसुपुरा मुजफ्फरनगर व प्रभात चिकारा पुत्र राजेन्द्र सिंह चिकारा निवासी मौहल्ला सैदी मीर झिझाना शामली उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से स्मैक बेचकर कमाई गये छह हजार रूपये नगद बरामद कर लिये। उन्हाेंने पुलिस को बताया कि वह यहां स्मैक बेचने के लिए आये थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में ले जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here