नौ लाख की ठगी में बिहार से दो गिरफ्तार

0
598

देहरादून। माँ वैष्णों देवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर 9 लाख की धोखाधडी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ व साइबर क्राइम पुलिस ने दो लोगों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से एसटीएफ ने ठगी में प्रयुक्त 12 मोबाइल फोन, 14 सिम व 18 एटीएम तथा डेबिट कार्ड भी बरामद किये गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन में निपुण शारदा निवासी इन्द्ररोड डालनवाला द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया था कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा माँ वैष्णो देवी हैलीपैड सेवा देने के नाम पर फर्जी साइट बनाकर उनसे फोन द्वारा सम्पर्क कर ऑनलाईन हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक कराने के नाम पर विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से 9 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर ली गयी है। शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा विभिन्न धाराओं तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी ठगों की तलाश शुरू कर दी गयी। ठगों की तलाश में जुटी एसटीएफ व साइबर क्राइम पुलिस ने जब उन बैकों के खाते खंगाले जिनके माध्यम से धोखाधड़ी की गयी थी तो खाताधारकों के नाम प्रदीप आर्यन उर्फ अभिषेक पुत्र मनोज कुमार निवासी नवादा बिहरा व रवि कुमार पुत्र स्व. मदन प्रसाद निवासी नालंदा बिहार प्रकाश में आये। जिन्हे बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 12 मोबाइल, कई सिम कार्ड व 18 एटीएम व डेबिट कार्ड भी बरामद किये गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here