एसबीआई में 58 किलो सोना व 8 करोड़ की लूट

0
159

कर्नाटक। विजयपुरा जिले में स्थित चादचान एसबीआई शाखा में बीती शाम पांच हथियारबंद और नकाबपोश लुटेरे, सेना जैसी वर्दी पहनकर बैंक में घुसे और 58 किलो सोना और करीब 8 करोड़ रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। यह अब तक की सबसे बड़ी बैंक लूट की वारदातों में से एक मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 5 बजे लुटेरे देसी कटृों और हथियारों से लैस होकर बैंक में दाखिल हुए। उन्होंने बैंक मैनेजर, कैशियर और अन्य स्टाफ को धमकाते हुए अलार्म दबाने से रोका फिर उन्हें रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद लुटेरे सीधे वॉल्ट रूम में घुसे और वहां से 58 किलो सोना (जो ग्राहकों के गिरवी जेवर थे) और 8 करोड़ रुपये नकद लेकर एक सफेद कार में फरार हो गए।
पुलिस को आज सुबह महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में एक सुनसान जगह पर वही कार बरामद हुई, जिससे लुटेरे फरार हुए थे। कार खाली थी लेकिन उसमें रस्सियां, नकाब और अन्य सबूत मिले जिससे पुष्टि हो गई कि यह वही गाड़ी है। पुलिस को शक है कि लुटेरे कार छोड़कर किसी अन्य साधन से भाग निकले। कर्नाटक और महाराष्ट्र पुलिस की संयुत्तQ टीमें अब पंढरपुर, सोलापुर और सीमावर्ती इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी जांच में लगाया गया है।सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है। विजयपुरा के एसपी लक्ष्मण निम्बार्गी और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच की निगरानी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here