पांच करोड की ठगी में हैदराबाद से महिला सहित दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

0
495

देहरादून। विभिन्न कम्पनियों के नाम पर पांच करोड रूपये की धोखाधडी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड कर महिला सहित दो लोगों को एसटीएफ ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि विकासनगर से प्रवीण सिंह, अशोक मल्ल आदि 11 लोगों द्वारा एसटीएफ में शिकायत दर्ज करायी गयी कि कुछ व्यक्ति उनसे मिले जिनके द्वारा स्वंय को होलीडे हट, एचएचजेड इंटरनेशनल, गोल्फ क्वाइन गोल्ड सहित विभिन्न योजनाओं आदि कम्पनियों का स्वामी होना बताते हुये उक्त कम्पनियों से सम्बन्धित विभिन्न स्कीमो में धन निवेश करने के एवज में 03—05 प्रतिशत का लाभ प्रदान करने की बात कही गयी, साथ ही अन्य व्यत्तिQयों से धन निवेश कराने पर और अधिक लाभ देने का प्रलोभन दिया गया । उनकी बातो में आकर पीडित एवं अन्य लोगो के द्वारा 05 करोड़ से अधिक की धनराशि निवेश किया गया जिस पर उक्त अपराधी सभी की धनराशि प्राप्त कर फरार हो गये। सूचना पर थाना विकासनगर में मुकदमा दर्ज किया गया। अपराध की गम्भीरता को देखते हुये उक्त मामलों की जांच एसटीएफ के अधीन गठित आर्थिक अपराध शाखा में स्थानान्तरित की गयी, जहां से उक्त मामला निरीक्षक महेश्वर प्रसाद पुर्वाल के सुपुर्द की गयी। साथ ही घटना में ठगोंं के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एसटीएफ एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की एक संयुक्त टीम गठित की गयी ।
उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातो, वेबसाइट तथा ठगों द्वारा पीडितों से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी साथ ही आधुनिक तकनीको का प्रयोग कर ठगों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि ठग हैदराबाद में कही छिपे हुये है, जिस पर तत्काल टीम को हैदराबाद, आध्र प्रदेश रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से घटना में संलिप्त एक महिला सहित दो लोगों एक मार्च को हैदराबाद, तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सताक्षी शुभम कैलाश दोनों निवासी निवासी मोहाली चण्डीगढ़ बताये।दोनों को स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर उत्तराखण्ड लाया गया। पुलिस टीम द्वारा वित्तीय संगठित अपराध का एक बड़ी घटना का खुलाशा किया गया जिसमे वर्तमान तक 11 व्यक्तियो की शिकायते प्राप्त हुयी है और 05 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी सामने आयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here