समर्पण और श्रम साधना के 31 साल

0
4509
  • राष्ट्रीय व सामाजिक सरोकारों के साथ संकल्पबद्धता की शपथ

आज जब सांध्य दैनिक `दून वैली मेल’ अपने उम्र के 31 वर्ष का सफर पूरा कर रहा है और 32वें साल की यात्रा पर आगे कदम बढ़ा रहा है, समाचार पत्र का सहयात्री होने का मुझे हर साल की तरह यह अवसर मिला है कि मैं अपने मन की बात आपसे कहूं। एक संस्था और संस्थान के रूप में 31 साल का समय कम नहीं होता है। खास तौर पर तब जब समय तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रहा हो। नई तकनीक, नई सोच, नई नीतियां और नित्य नए बदलते परिवेश और हमारी आपकी जरूरतें, ऐसे समय में समय के साथ कदमताल मिलाकर चल पाना कठिन और चुनौती पूर्ण ही नहीं होता है अपितु कई बार असंभव भी हो जाता है। मैंने कभी महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की प्रिंटिंग प्रेस के बंद होने के बारे में पढ़ा था कि वह किसी कारणवश प्रयागराज से अपने गांव आए और बीमार पड़ गए, लंबे समय तक वापसी संभव नहीं थी तो प्रेस कर्मियों के सामने प्रेस के संचालन और कर्मचारियों के सामने पेट की भूख का संकट खड़ा हो गया। भले ही समय के साथ सब कुछ बदलता रहा है लेकिन हिंदी के समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के सामने आज के वर्तमान में भी परिस्थितियों कुछ खास नहीं बदली है खास तौर पर लघु पत्र पत्रिकाओं की समक्ष समस्याएं ज्यादा गंभीर हुई हैं। 31 साल पहले जब सांध्य दैनिक `दून वैली मेल’ का प्रकाशन शुरू हुआ था, से लेकर अब तक आये तमाम बदलाव के बीच भी `दून वैली मेल’ की सोच और नीतियों में हमने कोई बदलाव नहीं आने दिया है। जिस श्रम साधना और राष्ट्रीय तथा सामाजिक सरोकारों के लिए हमने यह सफर शुरू किया था उन पर पिछले 31 सालों से हम अडिग हिमालय की तरह आज भी खड़े हैं। इस सफर में ऐसा नहीं कि अनेक ऐसे अवसर नहीं आए जिन्होंने हमें निराशा और हतोत्साहित नहीं किया। मगर कुछ सुधी पाठकों की प्रेरणा और मित्रों के सहयोग ने हमारे हौसलों को टूटने नहीं दिया। इस अवसर में मै उन्हे हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही अपने संपूर्ण समर्पण और कर्तव्य निष्ठा के साथ आशवस्त करता हूं कि अपने जीवन काल के अंतिम छोर तक अपने प्रयासों को जारी रखने की कोशिश करूंगा। समय जब तक साथ देगा `दून वैली मेल’ आपके साथ रहेगा और आप दून वैली मेल के साथ इस अनंत सफर के साथी बने रहेंगे। इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।
आपका
कांति कुमार
(संपादक दून वैली मेल)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here