15 दिवसीय विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल कल से

0
1212

देहरादून। रिच संस्था के आरके सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक कार्यव्रQम विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन कल (15 अप्रैल) से शुरू हो जायेगा।
आज यहां राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सिह ने बताया कि उत्तराखण्ड के जाने माने सांस्कृतिक संस्था रिच द्वारा विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन 15 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक डा0 बीआर अम्बेडकर स्टेडियम कौलागढ में होगा। उन्होंने बताया कि कोरोेना महामारी के कारण इसका आयोजन दो साल बाद हो रहा है। विरासत 2022 में इस बार देहरादून वासियों को रंग—बिरंगे सांस्कृतिक कार्यव्रQमों के साथ—साथ बहुत कुछ देखने को मिलेगा। कार्यव्रQमों में मुख्य रूप से व्रQाफ्ट विलेज, फूड फेस्टिवल, क्लासिकल म्यूजिक एंड डांस, फोक म्यूजिक एंड डांस, कर्न्सट के साथ—साथ व्रQाफ्ट वर्क शॉप विटेज एंड क्लासिक कार एंड बाइक रैली एवं क्विज आदि प्रोग्राम होगा। उन्होंने बताया कि 15 से 29 अप्रैल तक विरासत अपनी रजत जयंती संस्करण के तहत पदम भूषण परवीन सुल्ताना, गजल गायक तलत अजीज व डाली ब्रदर्स, लांगा मांगनियार, कत्थक और बांसुरी वादन के साथ—साथ फोटोग्राफरी प्रतियोगिता आर्ट एंड व्रQाफ्ट वर्क शॉप जैसे कार्यव्रQमों का संगम लेकर आया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विरासत महोत्सव ओएनजीसी के प्रबंध निदेशक डा0 अलका मित्तल को विरासत सम्मान भी प्रदान करेगा जो उनकी और ओएनजीसी द्वारा वर्षो से इस उत्सव को जबरदस्त समर्थन देने के लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here