डब्लूडब्लूई रेसलर विंडहैम रोटुंडा का निधन

0
198

नई दिल्ली। डब्लूडब्लूई में ब्रे वायट द फीन्ड के नामों से रेसलिंग करने वाले विंडहैम रोटुंडा का निधन हो गया है। उनकी उम्र मात्र 36 साल थी। वायट कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे थे।
इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. बीमारी की वजह से वे रिंग टेलीविजन से दूर थे। आज उनकी मौत को परिवार वालों ने अप्रत्याशित बताया है। रोटुंडा तीसरी पीढ़ी के रेसलर हैं। वे पूर्व रेसलर माइक रोटुंडा के बेटे ब्लैकजैक मुलिगन के पोते हैं। डब्लू डब्लू ई में उनकी एक अलग पहचान है, उन्हें वायट फैमिली के लीडर के रूप में देखा जाता है। ट्रिपल एच ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करके ब्रे वायट की मौत पर लिखा अभी डब्लू डब्लू ई हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा का फोन आया. उन्होंने दुखद खबर दी। हमारे डब्लू डब्लू ई परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा, जिन्हें ब्रे वायट के नाम से जाना जाता है, आज उनका अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि इस समय हर कोई उनकी निजता का सम्मान करेगा। ब्रे वायट की जल्द वापसी का इंतजार किया जा रहा था। बॉबी लैश्ले के साथ हाई-प्रोफाइल फाइट के बावजूद उन्हें कुछ हफ्ते टेलीविजन से हटाया गया था. अगस्त माह की शुरुआत में उनकी वापसी का पुर्वानुमान लगाया जा रहा था। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह ठीक हो रहे हैं। मगर गुरुवार को उनका निधन हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here