सवालः दिल्ली में कब रहा करेंगे बाबा केदार?

0
171
  • क्या हर जगह ज्योतिर्लिंग स्थानांतरण संभव है
  • धर्माचार्यो व शंकराचार्यो को गौर करना चाहिए

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते कल दिल्ली के बुराड़ी में केदार धाम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन तो कर दिया गया। संभव है कि सनातन और आस्था की ध्वजवाहक डबल इंजन सरकार बहुत जल्द यहां एक भव्य व दिव्य केदारनाथ मंदिर का निर्माण भी करा दे, लेकिन सवाल यह है कि बाबा केदार जो ग्रीष्मकाल के 6 माह केदार धाम में और शीतकालीन प्रवास के दौरान 6 माह उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में भक्तों को दर्शन देने के लिए विराजमान रहते हैं वह दिल्ली के केदारनाथ धाम मंदिर में कब भक्तों को दर्शन देने के लिए यहां रहा करेंगे?
केदारनाथ धाम सहित देश में कुल 12 ज्योतिर्लिंग है। सवाल यह है कि क्या केदारखंड में स्थित केदार धाम देश के किसी भी हिस्से में विस्थापित किये जा सकते हैं अगर धर्माचार्यो और शंकराचार्यो से इसके बारे में कुछ पूछा जाए तो यह संभव ही नहीं है क्योंकि इन ज्योतिर्लिंगों की स्थापना किसी मानव द्वारा नहीं की गई है तथा उनके पीछे धार्मिक पृष्ठभूमि का आधार है। वही 51 शक्तिपीठ है जिनकी पृष्ठभूमि में माता पार्वती के शरीर के विभिन्न अंगों के गिरने का पौराणिक इतिहास है। इन ज्योतिर्लिंगों को और शक्तिपीठों को स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है।
सवाल यह है कि आप किसी भी देवी—देवता या आराध्य का मंदिर तो कहीं भी बना सकते हैं, देश भर में शिव के न जाने कितने मंदिर है जहां उनके भक्त उनकी आराधना करते हैं लेकिन धामों और शक्तिपीठों को आप स्थानांतरित नहीं कर सकते। यह कमाल की बात है कि दिल्ली में सीएम धामी केदारनाथ ट्रस्ट दिल्ली के साथ मिलकर बुराड़ी में केदार धाम मंदिर के लिए भूमि पूजन करते हैं और किसी धर्माचार्यो व शंकराचार्यो द्वारा इस पर कोई आपत्ति नहीं की जाती है। अभी बीते दिनों उत्तराखंड में महाकालेश्वर धाम उज्जैनी के मंदिर निर्माण की चर्चा सुनने में आई थी।
जिस धर्म और आस्था के साथ सत्ता में बैठे लोगों द्वारा वर्तमान में खिलवाड़ किया जा रहा है उसके तमाम दुष्परिणामों की संभावना के बीच यह खेल लगातार जारी है। अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद ट्टजो राम को लाए हैं हम उनको लायेगें, का नारा लगाने वालों को कम से कम यह समझ तो होनी चाहिए की राम उन्हें लाए हैं वह राम को नहीं ला सकते जो राम सारे जग को बचाते हैं अगर कोई उन राम को बचाने की बात करता है तो ऐसे लोगों की सोच पर आप क्या नाम देंगे यह विचारणीय सवाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here