वेस्ट वॉरियर्स संस्था बना रही है बेस्ट फ्रॉम वेस्ट

0
654

देहरादून। ठोस कचरा प्रबंधन पर काम करने वाली वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा टेट्रा पैक डब्बे/कार्टून के कचरे को भी उपयोगी वस्तुओं में बदलने का कार्य किया जा रहा है।
वेस्ट वारियर्स संस्था की अंकिता चमोला के अनुसार देहरादून में प्रतिदिन लगभग 350 टन ठोस कचरा उत्पन्न होता है जिसमें से 80 टन ऐसा कचरा है जिसको प्रतिदिन रिसाइकिल किया जा सकता है। संस्था द्वारा देहरादून में इसी सूखे कचरे एवं टेट्रा पैक को लेकर कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा एक स्वच्छता केंद्र (मेटेरियल रिकवरी सेंटर) हर्रावाला, वार्ड 97 में भी स्थापित किया गया है जिसमें प्रतिदिन बड़ी मात्रा में सूखा कचरा लोगों द्वारा अलग कर पहुंचाया भी जा रहा है।

बताया कि टेट्रा पैक डब्बे/कार्टन जिसमे जूस, दूध, लस्सी, छाज आदि दुकानों पर उपलब्ध होता है के कचरे को सफाई साथियों द्वारा इक्कठा कर बोर्ड बनाने के लिए संस्था द्वारा भेजा जाता है। उन्ही बोर्ड से उपयोग हेतु टेबल, कुर्सी, अलमारी, पेन स्टैंड, बॉक्स आदि बनाया जाता है। देहरादून में संस्था द्वारा गांधी पार्क, नगर निगम, देहरादून जू, शहरी विकास निर्देशालय और कई स्कूल को भी फर्नीचर बना प्रदान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here