मार्च में मौसम की मार से हा—हाकार

0
244

धामों में भारी बर्फबारी, तैयारियों पर ब्रेक
किसानों की फसल 50 फीसदी तक चौपट
सड़कों पर बर्फ व बोल्डर, रास्ते हुए बंद

देहरादून। बीते तीन दिनों से उत्तराखंड राज्य के सभी हिस्सों में हो रही बारिश बर्फबारी और ओलावृष्टि ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है वही किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस बीच आज मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर आगामी 24 घंटों में राज्य में भारी वर्षा और बर्फबारी की संभावना के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 22 व 23 मार्च को मौसम साफ रहेगा लेकिन 24 व 25 मार्च को फिर राज्य में भारी वर्षा व बर्फबारी हो सकती है।
लगातार हो रही वर्षा व बर्फबारी के कारण चार धाम यात्रा की तैयारियां भी प्रभावित हो रही है। मार्च के महीने में हो रही इस वर्षा व बर्फबारी के कारण गंगोत्री—यमुनोत्री तथा केदारधाम व बद्रीनाथ में मोटी बर्फ की चादर जम गई है। केदारनाथ में पैदल मार्ग पर भारी बर्फबारी के कारण टूटे ग्लेशियर ने पैदल मार्ग को फिर से बंद कर दिया है। भ्ौरव गदेरे के पास भारी बर्फ पैदल मार्ग पर आ गई है जिसे हटाने के काम में मुश्किलें आ रही हैं। इस पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का जो अब तक काम किया गया था ताजा बर्फबारी के कारण उस पर पानी फिर गया है तथा तापमान में आई भारी गिरावट के कारण मजदूरों को काम करना मुश्किल हो रहा है। उधर टिहरी से प्राप्त समाचार के अनुसार छितयारा मोटर मार्ग पर पहाड़ से बड़ा बोल्डर गिर जाने से मार्ग अवरुद्ध होने की खबर है तथा सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है।
उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली में बीते 3 दिनों से हो रही भारी बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन ठप कर दिया है। कहीं बिजली गुल है तो कहीं रास्ते बंद हैं तो कहीं सड़कों पर भारी बर्फबारी के कारण यातायात ठप है। बागेश्वर से प्राप्त समाचार के अनुसार यहां भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि से नुकसान की खबरें हैं। वही देहरादून तथा हरिद्वार में भारी बारिश के कारण कई जगह जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नैनीताल, हरिद्वार तथा देहरादून व उधम सिंह नगर में किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में तैयार खड़ी गेहूं व सरसों की फसल 50 फीसदी तक खराब हो चुकी है वहीं आम लीची और सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस बेमौसम बारिश और बर्फबारी तथा ओलावृष्टि से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। वहीं चार धाम यात्रा की तैयारियों पर भी ब्रेक लग गया है। तापमान में आई भारी गिरावट के कारण पहाड़ से मैदान तक सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है जिसका आम आदमी के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

किसानों के नुकसान की भरपाई करे सरकार आर्य
हल्द्वानी। नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने बेमौसम बरसात और बर्फबारी तथा ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खत लिखकर तुरंत संज्ञान लेने और किसानों को हुए आर्थिक नुकसान की क्षतिपूर्ति करने की मांग की है। नेता विपक्ष का कहना है कि किसान कर्ज लेकर फसल उगाते हैं और अब बारिश व ओलावृष्टि से उनकी फसलें चौपट हो गई हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस आपदा से किसानों को बड़ी क्षति हुई है सरकार उनका आकलन कर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दें जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here