सीएम धामी की बड़ी कार्यवाही : उत्तराखंड के चीफ टाउन प्लानर को पद से हटाया

0
99

देहरादून। लैंड यूज परिवर्तन मामले में गड़बड़ी के आरोपों से घिरे उत्तराखंड के मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक (चीफ टाउन एंड कंट्री प्लानर) एसएम श्रीवास्तव को अचानक आज यानि रविवार को पद से हटाते हुए उत्तराखंड शासन के आवास विभाग से अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर की गई है।
चीफ टाउन प्लानर को अटैच करने के साथ ही इस पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ नगर एवं ग्राम नियोजक शालू थिंड (स्तर—2) को सौंपी गई है। बता दें कि मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक के पास किसी भी स्थल के मास्टर प्लान यानी भू—उपयोग तय करने को लेकर अहम जिम्मेदारी होती है। मास्टर प्लान से ही तय किया जाता है कि किस स्थल पर फैक्ट्री या उघोग लगेंगे या वहां घर बनाए जा सकेंगे। वर्तमान में देहरादून का जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार किया गया है और प्रदेश के तमाम शहरों का मास्टर प्लान भी केंद्र सरकार की योजना के तहत तैयार किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार कुछ समय पूर्व मास्टर प्लान में भू—उपयोग तय करने को लेकर एसएम श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। अब इस कार्रवाई से आवास विभाग के तमाम अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों का यह भी कहना है कि कुछ शिकायत बदरीनाथ के मास्टर प्लान से संबंधित भी बताई जा रही हैं। यहां के प्लान को लेकर तमाम वर्ग लंबे समय से लामबंद भी है। इसको लेकर पूर्व राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र कोटियाल भी कई दफा खुलकर विरोध जाहिर कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि सीएम धामी के सख्त रुख की चपेट में कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी आ सकते हैं। यदि ऐसा है तो लैंड यूज परिवर्तन को लेकर कहीं न कहीं बड़ी गड़बड़ी की आशंका जताना लाजमी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here