उत्तराखण्ड पुलिस ने ढाई साल में 4917 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

0
362

देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश पुलिस ने ढाई साल में 4917 नशा तस्करों को पकडने के साथ ही 814 ईनामी अपराधियों को भी पकडकर जेल भेजा है।
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु प्रदेश में एक जनवरी 2021 से 31 अगस्त 2023 तक एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कुल 4917 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही कुल 814 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कुल 1620 आरोपियों के चालान किया गया है। अशोक कुमार के बताया कि प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए समय—समय पर विशेष अभियान भी चलाये जाते हैं। समस्त जनपद प्रभारियों को विशेष निर्देशित किया गया है कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here