अमेरिका ने चीन से पंचेन लामा के बारे में जानकारी देने को कहा

0
138


वाशिंगटन। अमेरिका ने सुदूर हिमालयी क्षेत्र से तिब्बती आध्यात्मिक नेता के लापता होने की 29वीं बरसी के मौके पर चीन से पंचेन लामा के ठिकाने और उनके स्वास्थ्य के बारे में तुरंत जानकारी देने को कहा है। चीन के 11वें पंचेन लामा तिब्बती बौद्ध धर्म में सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक शख्सियतों में से एक हैं और दलाई लामा के बाद वहीं सर्वोच्च धर्मगुरु हैं। 11वें पंचेन लामा जब महज 6 साल के थे तो तभी चीन ने उनका अपहरण कर लिया था और आज उन्हें लापता हुए 29 साल हो गए। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर के एक प्रेस बयान में शुक्रवार को कहा, ‘आज 29 साल हो गए जब चीन ने तिब्बती बौद्ध धर्म के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक, 11वें पंचेन लामा का अपहरण कर लिया। तब उनकी उम्र 6 साल की थी गेधुन चोएक्यी न्यिमा लापता हैं और उस दिन के बाद से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए हैं।’ अमेरिकी विदेश विभाग के बयान के मुताबिक, अमेरिका तिब्बतियों के मानवाधिकारों और उनकी विशिष्ट धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषाई पहचान के संबंध में उनके अधिकारों का समर्थन करता है। बयान में कहा गया है, ‘तिब्बतियों को, सभी धार्मिक समुदायों के सदस्यों की तरह, अपने स्वयं के विश्वासों के अनुसार और सरकारी हस्तक्षेप के बिना, दलाई लामा और पंचेन लामा जैसे अपने स्वयं के नेताओं को चुनने, शिक्षित करने और सम्मान देने का अधिकार मिलना चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here