कार की टक्कर से कांवड़ खंडित होने पर हुआ हंगामा

0
446


रुड़की । रुड़की में कार से कांवड़िये की कांवड़ खंडित होने के बाद जमकर बवाल हुआ। कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटते हुए कार चालक के साथ जमकर मारपीट की। जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर मंगलौर गुड़ मंडी में कांवड़ियों के लिए शिविर लगाए गए हैं। सोमवार को शिविर में कुछ कांवड़िये विश्राम कर रहे थे। इस दौरान एक कार सवार व्यक्ति शिविर में पहुंचा। कुछ देर बाद जैसे ही कार सवार व्यक्ति वहां से वापस लौट रहा था तो उसकी कार शिविर के पास रखी कांवड़ से टकरा गई, जिससे कांवड़ खंडित हो गई। इसके बाद कांवड़ियों ने कार चालक से मारपीट करनी शुरू कर दी। कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी और कार को पलट दिया। कांवड़ियों ने कार को आग के हवाले करने का भी प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर कार चालक को कांवड़ियों के चंगुल से और कार को जलने से बचाया। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कांवड़ियों को समझाया और शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने नई कांवड़ देकर कांवड़ियों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि कांवड़ियों को कुछ गलतफहमी हो गई थी। उन्हें समझा बुझाकर शांत कर दिया गया है। फिलहाल हालात समान्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here