चाय के खोखे में कर रहे थे शराब की बिक्री, दो गिरफ्तार

0
195

  • 32 पेटी चंडीगढ़ मार्का शराब बरामद

देहरादून। तीर्थनगरी ऋषिकेश में चाय के खोखे की आड़ में शराब की अवैध बिक्री करने वाले दो लोगों को आबकारी विभाग द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 32 पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के चार धाम यात्रा बस कंपाउंड में लगे चाय के खोखे के अंदर शराब बिक्री का खुलासा करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने छापा मार कर खोखे के अंदर से 32 पेटी शराब चंडीगढ़ ब्रांड की बरामद की है। आबकारी विभाग ने खोखा संचालक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि बीते कुछ समय से लगातार सूचना मिल रही थी कि चार धाम यात्रा बस कंपाउंड में लगे एक चाय के धोखे के अंदर अवैध रूप से शराब का भंडारण कर बिक्री की जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग की नजरों में धूल झोंकने के लिए खोखे को टीन की दीवार से दो हिस्सों में बांटा गया है। एक हिस्से में चाय का काम किया जा रहा है और दूसरे हिस्से में शराब छुपा कर रखी गई है। सूचना के आधार पर छापेमारी कर मामले का खुलासा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here