दो अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, नौ दुपहिया वाहन बरामद

0
113

हरिद्वार। दुपहिया वाहन चोरी मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अंर्तराज्यीय वाहन चोरो को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर चुराये गये नौ दुपहिया वाहन भी बरामद हुए है।
बता दें कि हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया, सिडकुल व आसपास क्षेत्र से पिछले कुछ समय से दोपहिया वाहन चोरी की शिकायतें लगातार मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कड़ा रुख इख्ितयार करते हुए एसपी सिटी समेत संबंधित प्रभारियों को निर्देशित किया था। जिस पर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अलग—अलग क्षेत्र में छानबीन करते हुए आरोपियों की धर पकड़ के लिए जाल बिछाया। जिसके बाद पुलिस टीम ने चेकिंग करते हुए चोरी की बाइक के साथ दानिश उर्फ सोनू और आरिफ निवासीगण दादूपुर गोविंदपुर, सलेमपुर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सिडकुल, हरिद्वार नगर व पानीपत हरियाणा से चुराकर ग्राम दादुपुर के खाली प्लाटों में झाडियों के अन्दर छुपा कर रखी गईं 8 अन्य मोटर साइकिलें भी बरामद की गईं है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी दानिश और आरिफ को रानीपुर पुलिस ने इसी साल बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन थोड़े दिन बाद जमानत पर छूट कर बाहर आने के बाद उन्होंने दोगुनी रफ्तार से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। दोनों आपस में दोस्त हैं एक शटरिंग का काम करता है तो दूसरा बाइक मैकेनिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here