ईडी की छापेमारी में हेमंत सोरेन के करीबी के घर से मिले दो ऐके-47 रायफल !

0
261

रांची। झारखंड में अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक छापेमारी में दो ऐके-47 रायफल बरामद किए हैं। ये रायफल रांची में प्रेम प्रकाश से जुड़े एक घर में छापेमारी के दौरान मिले। प्रेम प्रकाश के झारखंड में राजनेताओं से करीबी संबंध माने जाते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रकाश के झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी नजदीकी संबंध हैं। फिलहाल इसे लेकर झारखंड सीएम या प्रेम प्रकाश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सू्त्रों के अनुसार झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद छापेमारी की ये कार्रवाई आज की जा रही है। ईडी की ओर से झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की छापेमारी की कार्रवाई 15 से 20 स्थानों पर की जा रही है। दूसरी ओर बिहार में भी सीबीआई ने आज ही रेलवे में नौकरी देने के लिए जमीन लेने के कथित घोटाले के मामले में कई राजद नेताओं के यहां छापेमारी की है। छापेमारी में ईडी ने मिश्रा और उनसे जुड़े एक व्यक्ति दाहू यादव के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये जब्त किए थे। इसके अलावा, ईडी ने 5.34 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की नकदी भी जब्त की थी, जिसके बारे में उसने दावा किया कि ये पैसे राज्य में अवैध खनन से जुड़े थे। ईडी ने ‘अवैध रूप से’ संचालित पांच स्टोन क्रशर और इतनी ही संख्या में ‘अवैध आग्नेयास्त्र के कारतूस’ भी जब्त किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here